सिमडेगा : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं के शरीर में फोड़े-फुंसी व जख्म निकलने की खबर प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. सोमवार को सदर अस्पताल की मेडिकल टीम कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंची़ टीम में शामिल चिकित्सकों ने बीमार छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की तथा शरीर में निकले फोड़ा- फुंसी काे देखा़
साथ ही दवाइयां भी लिखी. मेडिकल टीम में शामिल डॉ अध्ययन शरण ने बताया कि कीड़े के काटने से छात्राओं के शरीर पर फोड़े फुंसी व जख्म निकल आये हैं, जिसका उपचार किया जा रहा है. टीम में डीएस डॉ कि शोर कुल्लू, डॉ पीएस लिंडा आदि शामिल थे. इधर, छात्राओं के शरीर में हुई फोड़ा फुंसी व जख्म को देखते हुए बच्चियां जिस पानी का पीने के लिए इस्तेमाल करतीं हैं, उस पानी को जांच के लिये भेजा गया.