Advertisement
ठप रहा जनजीवन
भय. माओवादी संगठन ने कई िजलों में िकया था बंद का आह्वान माओवादियों द्वारा आहूत बंद का सिमडेगा जिले में व्यापक असर रहा़ दुकानें बंद रहीं, यात्री वाहनों का परिचालन ठप रहा़ सरकारी कार्यालय खुले थे, लेकिन कर्मचारियों की उपस्थिति कम रही़ बंद के मद्देनजर पुलिस दिन भर गश्त लगाती रही़ नहीं चले लंबी दूरी […]
भय. माओवादी संगठन ने कई िजलों में िकया था बंद का आह्वान
माओवादियों द्वारा आहूत बंद का सिमडेगा जिले में व्यापक असर रहा़ दुकानें बंद रहीं, यात्री वाहनों का परिचालन ठप रहा़ सरकारी कार्यालय खुले थे, लेकिन कर्मचारियों की उपस्थिति कम रही़ बंद के मद्देनजर पुलिस दिन भर गश्त लगाती रही़
नहीं चले लंबी दूरी के वाहन, परेशान रहे यात्री, दुकानें बंद रहीं, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
सिमडेगा : भाकपा माओवादी संगठन द्वारा मंगलवार को आहूत बंद का जिले में व्यापक असर देखा गया. दुकानें बंद रही़ वाहनों का परिचालन ठप रहा़ सरकारी कार्यालय खुले रहे, लेकिन उपस्थिति काफी कम रही.
बंद के कारण सड़कों पर वीरानी छायी रही़ बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा. बंद के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. गंतव्य तक जाने के लिए यात्रियों को इधर उधर भटकते हुए देखा गया. कई लोग छोटे वाहनों से गंतव्य की ओर रवाना हुए़ बैंक खुले रहे, किंतु ग्राहकों की उपस्थिति कम रही. बंद का विशेष असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा. मजदूर व रिक्शा चालक काम की तलाश में शहर तक आये, किंतु काम नहीं मिलने के कारण लौट गये.
बंद का असर साप्ताहिक हाट बाजार एवं डेली मार्केट पर भी पड़ा. ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जियां नहीं आने के कारण सब्जी के दाम में तेजी देखी गयी. बंद के कारण मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों को भी परेशानी हुई. इधर, जिले के कोलेबिरा, बानो, जलडेगा, बांसजोर, ठेठइटांगर, बोलबा, कुरडेग, केरसई व पाकरटांड़ प्रखंड क्षेत्रों में भी बंद असरदार रहा. बानो एवं ओड़गा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा़ सभी ट्रेनें समय आयीं तथा गयी. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है़
माघ मेले में भी दिखा नक्सली बंद का असर
बोलबा़ प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार से तीन दिवसीय माघ मेला शुरू हो गया. मेले में विभिन्न तरह के झूले आकर्षण का केंद्र हैं. मिठाई की दुकानों के अलावा सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें भी सजी हैं़ इधर, मेला में आज नक्सली बंद का असर देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement