Advertisement
खेल को बढ़ावा देने के लिए आगे आयें लोग
सिमडेगा : जलडेगा प्रखंड के तिलइजारा में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल में तिलाइजारा की टीम ने सिलिंगबेरा पहारटोली को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता एवं उप विजेता टीम को खस्सी एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर […]
सिमडेगा : जलडेगा प्रखंड के तिलइजारा में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल में तिलाइजारा की टीम ने सिलिंगबेरा पहारटोली को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता एवं उप विजेता टीम को खस्सी एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर मुख्य अतिथि रौतिया समाज के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि रौतिया समाज खेल को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा. आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित कर प्रतिभाओं का निखारने का काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारा समाज शिक्षा, कृषि के साथ खेलकूद में भी पिछड़ा है, जिसे आगे बढ़ाने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है.
प्रतियोगिता को सफल बनाने में विशाल सिंह, गुलाब सिंह, विश्राम सिंह, सेडगा सिंह, फूल सिंह,रामरतन सिंह, मेघनाथ सिंह, नंद किशोर सिंह, बुधराम सिंह, भूषण सिंह, केस्टो सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
रौतिया समाज की गोष्ठी
फाइनल मैच के बाद जलडेगा में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद प्रखंड इकाई की गोष्ठी हुई. अध्यक्षता भीम शरण सिंह ने की. गोष्ठी में विकास परिषद के प्रदेश योजना मंत्री सह जिलाध्यक्ष रोहित सिंह एवं कोषाध्यक्ष सालिख सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
मौके पर संत प्रसाद सिंह ने कहा कि रौतिया समाज पुरानी परंपरा एवं रूढ़ीवादिता से ग्रसित है. इस कारण समाज और भी पिछड़ता जा रहा है. समाज के विकास के लिए हमें संगठित होना होगा. गोष्ठी में चरण सिंह, महेश्वर सिंह, रामेश्वर सिंह , गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement