Advertisement
मैनोक्स किक्रेट टूर्नामेंट का उदघाटन
बानो (सिमडेगा) : कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित इंद टांड़ मैदान में आयोजित मैनोक्स किक्रेट टूर्नामेंटके उदघाटन मैच में कोलेबिरा ने कनारोंवा की टीम को 54 रन से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया. मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के इस्पेंक्टर बैजनाथ सिंह व विशिष्ट अतिथि लचरागढ़ पंचायत के मुखिया जेराल्ड एक्का ने […]
बानो (सिमडेगा) : कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित इंद टांड़ मैदान में आयोजित मैनोक्स किक्रेट टूर्नामेंटके उदघाटन मैच में कोलेबिरा ने कनारोंवा की टीम को 54 रन से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया.
मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ के इस्पेंक्टर बैजनाथ सिंह व विशिष्ट अतिथि लचरागढ़ पंचायत के मुखिया जेराल्ड एक्का ने टूर्नामेंट का उदघाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व फीता काट कर किया.
उदघाटन मैच कनारोंवा व कोलेबिरा के बीच खेला गया. इसमें कोलेबिरा की टीम की विजयी रही.कोलेबिरा की टीम पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में कुल 96 रन बनाया. जवाबी पाारी खेलते हुए कनारोंवा की टीम दस विकेट खोकर 24 रन ही बना पायी. मैन ऑफ द मैच जुगून को दिया गया. जुगून ने अपनी टीम के लिए महत्वपुर्ण 29 बॉल 48 बनाया.
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए. वर्तमान में खेल का बड़ा महत्व है. खेल से भी खिलाड़ी कैरियर संवार सकते हैं. मैच रेफरी की भूमिका अमित व सूरज ने निभायी. स्कोरर की भूमिका राहुल व कमेन्ट्री प्रदीप कुमार साहू ने निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement