Advertisement
टेंपो व मैजिक वाहन में टक्कर, दो की मौत
कोलेबिरा(सिमडेगा) : कोलेबिरा-बानो मुख्य पथ पर एसके बागे महाविद्यालय व जवाहर नवोदय विद्यालय के निकट टेंपो व मैजिक वाहन में टक्कर हो गयी. जिसमें दो लोगों मौत हो गयी. टेंपो(जेएच-20ए- 4933) सिमडेगा से कोलेबिरा होते हुए बोंगराम जा रहा था. इस क्रम में एसके बागे कॉलेज के निकट विपरित दिशा से आ रहा मैजिक वाहन […]
कोलेबिरा(सिमडेगा) : कोलेबिरा-बानो मुख्य पथ पर एसके बागे महाविद्यालय व जवाहर नवोदय विद्यालय के निकट टेंपो व मैजिक वाहन में टक्कर हो गयी. जिसमें दो लोगों मौत हो गयी.
टेंपो(जेएच-20ए- 4933) सिमडेगा से कोलेबिरा होते हुए बोंगराम जा रहा था. इस क्रम में एसके बागे कॉलेज के निकट विपरित दिशा से आ रहा मैजिक वाहन (जेएच- 01एएन- 3947) के साथ टक्कर हो गयी.
घटना में टेंपो चालक फरसाबेड़ा सिमडेगा निवासी नरेश साहू (32) व बोंगराम निवासी जुसाब टेटे (43) की घटना स्थल पर मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कोलेबिरा पुलिस घटना स्थल पहुंची तथा शव को अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी जब्त कर किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement