11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सज-धज कर तैयार सिमडेगा

सिमडेगा : सिमडेगा अनुमंडल के सौ साल पूरा होने पर पर्यटन, कला, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय शताब्दी महोत्सव का उदघाटन शुक्रवार को दिन के 12.15 बजे किया जायेगा. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम का उदघाटन करेंगी. उदघाटन समारोह सहित महोत्सव की लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. […]

सिमडेगा : सिमडेगा अनुमंडल के सौ साल पूरा होने पर पर्यटन, कला, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय शताब्दी महोत्सव का उदघाटन शुक्रवार को दिन के 12.15 बजे किया जायेगा.
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम का उदघाटन करेंगी. उदघाटन समारोह सहित महोत्सव की लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. अनुमंडल कार्यालय का रंग-रोगन कर आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का भी रंग-रोगन कर विद्युत साज सज्जा की गयी है. स्ट्रीट लाइट को ठीक कर दिया गया है. पर्यटकों के स्वागत के लिये कई स्थानों पर तोरणद्वार का निर्माण किया गया है. क्षत्रिय महासभा द्वारा प्रिंस चौक में, महावीर चौक में तूफान क्लब द्वारा, अग्रसेन चौक में अग्रवाल सभा द्वारा, गुलजार गली के निकट कुबेर इंटरप्राइजेज तोरणद्वार बनाया गया है.
अग्रवाल सभा द्वारा कई रामजानकी मंदिर से आनंद भवन तक शहर को सुंदर बनाने के लिये झंडे लगाये गये हैं. रामनवमी प्रबंधन समिति द्वारा बैनर लगाया गया है. प्रशासन द्वारा सोनारटोली, नगर भवन, बस स्टैंड, अलबर्ट एक्का स्टेडियम, अनुमंडल कार्यालय निकट तीन दिवसीय सिमडेगा महोत्सव के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाये गये हैं. मुख्य समारोह अलबर्ट एक्का स्टेडियम में होगा. कार्यक्रम के लिए स्टेज का निर्माण किया गया है.
विकास मेला का भी आयोजन किया गया है.विकास मेला में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे. राज्यपाल स्टॉल का अवलोकन करेंगी. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें