सिमडेगा. कुरडेग के खलीजोर महुआटोली में नव अभिषिक्त फादर असीम प्रभात तिर्की ने प्रथम ख्रिस्त्याग समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर सिमडेगा विधायक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा व महिला जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने फादर असीम प्रभात तिर्की को बधाई दी. विधायक कि पुरोहित का जीवन सेवा, त्याग और समर्पण का प्रतीक होता है. पुरोहित समाज को सत्य, प्रेम और भाईचारे के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं. उन्होंने कहा कि आज का यह समारोह न सिर्फ परिवार या गांव का है बल्कि पूरे समाज के लिए गौरव का क्षण है. फादर असीम प्रभात तिर्की से अपेक्षा है कि वह अपने सेवाकाल में गरीब, शोषित और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करेंगे. महिला जिला अध्यक्ष जोसिमा खाखा ने कहा कि ईश्वर की सेवा का मार्ग चुनना आसान नहीं होता. समारोह में सेत कुमार एक्का, प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खलखो, पाकरटांड प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि शीतल तिर्की एवं शीतल एक्का, सेराफिनुस कुल्लू, संजय तिर्की, देवनिस खलखो, प्रतिमा कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा, शोभेन तिग्गा, कुरडेग के फादर डीन सुनील तिर्की, फादर बिपिन सोरेंग आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

