सिमडेगा : स्थानीय विधायक विमला प्रधान द्वारा विधान सभा सत्र के दौरान बीपीएल कार्ड से संबंधित सवाल उठाये गये थे. विधायक विमला प्रधान ने पूछा था कि सिमडेगा नगर पंचायत में बीपीएल सर्वे कराये जाने के बाद भी अब तक बीपीएल कार्ड क्यों उपलब्ध नहीं कराया गया. बीपीएल कार्ड कब तक उपलब्ध कराया जायेगा.
इस प्रश्न के जवाब में कहा गया है कि शहरी क्षेत्र के बीपीएल लाभुकों को बीपीएल कार्ड उपलब्ध कराने का अब तक कोई प्रावधान नहीं है. बताया गया कि केंद्र प्रायोजित स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत वर्ष 2009 में योजना लागू करने के लिये बीपीएल सर्वे कराया गया था. जिसमें नागरिकों को कार्ड आवंटित करने का कोई प्रावधान नहीं है.
साथ ही उक्त योजना 31 मार्च 2014 को ही समाप्त हो चुका है. हालांकि राज्य सरकार ने सर्वे के क्रम में 70.1 से 100 तक आवंटित क्रमांक पाने वालों को बीपीएल लाभुक माना है. नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी के पदस्थापना के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा गया है कि विभाग में पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों की सेवा प्राप्त होने पर कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर पदस्थापना किया जायेगा.