सिमडेगा. जूनियर कैंब्रिज स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अब्बास हुसैन ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोणिता मौलिक व ओमप्रकाश अग्रवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बच्चों ने फगुआ एवं अन्य फिल्मी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया. मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी प्रेम, धार्मिक सदभावना, सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय एकता को बल मिलता है. उन्होंने उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को होली की शुभकामनाएं दी. ओमप्रकाश अग्रवाल, राम चौधरी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. विद्यालय के निदेशक शीतल प्रसाद ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन अंजु रंजन व जहिरा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लेतारे केरकेट्टा, सोनी सुमैया, लता कुजूर, पूजा सेन, रिजवाना, अमित रंजन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. धन्यवाद ज्ञापन रिजवाना खातून ने किया.
BREAKING NEWS
जूनियर कैंब्रिज स्कूल में होली मिलन समारोह
सिमडेगा. जूनियर कैंब्रिज स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अब्बास हुसैन ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोणिता मौलिक व ओमप्रकाश अग्रवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement