शराब बेचने वालों को लगेगा जुर्माना , समाज से होंगे बहिष्कृत फोटो फाइल:5एसआइएम:8-नशा मुक्ति अभियान में शामिल महिलाएं.केरसई(सिमडेगा). केरसई प्रखंड के चटीटोली, पतराटोली, बासेन, टांगरीटोली , मकराबुढ़ आदि क्षेत्र की महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान चलाया. उक्त सभी गांव की महिला पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत रेंगारटोली में एकत्रित हुई. इसके बाद लाठी डंडा से लैश हो कर महिला चौराटांड़ होते हुए किनकेल साप्ताहिक बाजार पहंुचे. यहां पर घूम-घूम कर शराब बेचने वालों को खदेड़ा. इस क्रम में महिलाओं ने शराब को बहाया एवं शराब बनाने वाले सामग्रियों को नष्ट कर दिया. साथ ही आइंदा शराब नहीं बेचने एवं नहीं पीने की चेतावनी दी.नशा मुक्ति अभियान चला रहे महिलाओं ने कहा कि शराब बेचते हुए दोबारा पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जायेगा तथा उन्हें समाज से बहिष्कृत भी किया जायेगा.इस दौरान महिलाओं ने कहा कि शराब के कारण समाज एवं परिवार बरबाद हो रहा है. इस का प्रतिकूल असर छोटे-छोटे स्कूली बच्चों पर भी पड़ रहा है. मर्द शराब पी कर महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं. जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. महिलाओं ने यह भी कहा कि पूरी क्षेत्र में नशाबंदी अभियान चलाया जायेगा तथा किसी को भी शराब बेचने एवं बनाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. नशा मुक्ति अभियान में लगभग एक सौ की संख्या में महिलाएं शामिल थी.
BREAKING NEWS
केरसई में महिलाओं ने चलाया नशा मुक्ति अभियान
शराब बेचने वालों को लगेगा जुर्माना , समाज से होंगे बहिष्कृत फोटो फाइल:5एसआइएम:8-नशा मुक्ति अभियान में शामिल महिलाएं.केरसई(सिमडेगा). केरसई प्रखंड के चटीटोली, पतराटोली, बासेन, टांगरीटोली , मकराबुढ़ आदि क्षेत्र की महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान चलाया. उक्त सभी गांव की महिला पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत रेंगारटोली में एकत्रित हुई. इसके बाद लाठी डंडा से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement