सिमडेगा. रेफरल अस्पताल ठेठइटांगर के चिकित्सक निदेन मुुंडू ने सदर थाना प्रभारी पर बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाया है. डॉ मुुंडू का कहना है कि एक मरीज के देखरेख के सिलसिले में सदर अस्पताल आये थे. मरीज से मिलने के बाद अपने कार से धीमी गति से रात्रि लगभग नौ बजे थाना के निकट से गुजर रहे थे. इसी क्रम में पुलिस ने उन्हें रोका. उनके कहने पर गाड़ी रोक दी. किंतु थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही अप शब्दों का प्रयोग किया. मारपीट में मेरे कपड़े भी फट गये. डॉ मुंडू ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.चेकिंग के दौरान ओवर टेक कर रहे थेथाना प्रभारी अरुण कुमार महथा का कहना है कि उनके साथ कोई मारपीट नहीं की गयी है. थाना के निकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में डॉ मुुंडू मोबाइल से बात करते हुए कार लेकर पहंुचे. उन्हें रोकने को कहा गया तो उन्होंने ओवर टेक करने की कोशिश की. वह नशे में भी थे. बाद में उन्होंने बताया कि वह चिकित्सक हैं तो उन्हें छोड़ दिया गया.
BREAKING NEWS
चिकित्सक ने लगाया थानेदार पर मारपीट करने का आरोप
सिमडेगा. रेफरल अस्पताल ठेठइटांगर के चिकित्सक निदेन मुुंडू ने सदर थाना प्रभारी पर बेवजह मारपीट करने का आरोप लगाया है. डॉ मुुंडू का कहना है कि एक मरीज के देखरेख के सिलसिले में सदर अस्पताल आये थे. मरीज से मिलने के बाद अपने कार से धीमी गति से रात्रि लगभग नौ बजे थाना के निकट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement