23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार के बल पर टुकुपानी में हुई लूटपाट मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

Jharkhand news, Simdega news : सिमडेगा जिला अंतर्गत टुकुपानी डीएवी स्कूल के पास के एक घर में हथियार के बल पर हुई लूटपाट का पुलिस ने खुलासा किया है. लूटकांड में शामिल 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से घर से लूटे गये सामान को बरामद किया है. एसपी डॉ शम्स तबरेज ने पत्रकारों को इस मामले की जानकारी दिये.

Jharkhand news, Simdega news : सिमडेगा (रविकांत साहू) : सिमडेगा जिला अंतर्गत टुकुपानी डीएवी स्कूल के पास के एक घर में हथियार के बल पर हुई लूटपाट का पुलिस ने खुलासा किया है. लूटकांड में शामिल 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से घर से लूटे गये सामान को बरामद किया है. एसपी डॉ शम्स तबरेज ने पत्रकारों को इस मामले की जानकारी दिये.

जानकारी के मुताबिक, 18 सितंबर को टुकुपानी डीएवी स्कूल के पास प्रवीण बड़ाईक के घर में 3 अज्ञात अपराधी कर्मी हथियार के बल पर घुस गये. तीनों आरोपियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग फरार हो गये. घटना के दूसरे दिन यानी 19 सितंबर को घटना को लेकर ठेठईटांगर थाना में धारा 394 के तहत मामला दर्ज कराया गया.

इस मामले की अनुसंधान करते हुए एसडीपीओ राजकिशोर के नेतृत्व में छापामारी कर लूटकांड में शामिल परवेज खान तथा मुबारक खान को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी खैरन टोली के निवासी हैं.

Also Read: Sarkari Naukri 2020: गुमला के 318 शिक्षकों की नौकरी गयी, तो 56 हाई स्कूल हो जायेंगे बंद

इधर, पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से लूटी गयी कैनन कंपनी का कैमरा कीमत लगभग 40000, कैमरे का बैग, घटना में प्रयुक्त बाईक (JH 01AC 9731) तथा लूटे गये एक मोबाइल को बरामद किया है. छापामारी दल का नेतृत्व एसडीपीओ राजकिशोर ने किया. छापामारी दल में इंस्पेक्टर दयानंद कुमार, पुअनि सत्येंद्र कुमार सिंह, रामदेव रविदास, आशीष कुमार, अनिरुद्ध सिंह के अलावे सशस्त्र बल शामिल थे.

पत्रकारों से बात करते एसपी डॉ शम्स तबरेज ने छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की बातें भी कही. उन्होंने कहा कि अभी भी एक आरोपी फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले में अपराध को कभी बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel