जलडेगा. थाना क्षेत्र के गांगूटोली बस्ती के पास शुक्रवार की देर रात पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान एक एक्सयूवी (जेएच-0एवी-2097) से 158 पॉकेट में पैक करीब 160 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये आंकी गयी है. एसडीपीओ बैजू उरांव ने शनिवार को जलडेगा थाना में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि एसपी के निर्देश पर विशेष टीम बनायी गयी थी. टीम में बानो पुलिस निरीक्षक, जलडेगा, बांसजोर और ठेठईटांगर थाना प्रभारी शामिल थे. टीम शुक्रवार की रात से ही बांसजोर व जलडेगा क्षेत्र के गांगुटोली चौक के पास छापेमारी व वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान तड़के लगभग 4.30 बजे जामडीह की ओर से आ रही एक्सयूवी को पुलिस ने रुकने का संकेत दिया. वाहन चालक व उसमें सवार तस्कर गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गये. जब वाहन की तलाशी ली गयी, तो उसमें 158 पॉकेट में रखे 160 किग्रा गांजा बरामद हुआ. तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
सिमडेगा. सदर प्रखंड के टैंसेरा में करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार टैंसेरा निवासी मानो देवी घर के निकट एक खेत में घास काट रही थी. इस क्रम में पानी पंप के लिए वहां से गुजरे बिजली तार के संपर्क में आ गयी. घटना में महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जानकारी मिलने पर परिजन वहां पहुंच इसकी सूचना पुलिस को दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

