सिमडेगा : शहर के स्टेट बैंक रोड स्थित प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिसर में शिवरात्रि का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर शिवरात्रि आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए केंद्र की संचालिका बीके मूर्ति ने कहा कि शिव देवो के देव महादेव हैं. शिवरात्रि परमात्मा शिव के दिव्य अवरण का यादगार पर्व है. शिव के साथ रात्रि शब्द का प्रयोग अज्ञानता की रात का प्रतीक है.
सृष्टि पर जब-जब भ्रष्टाचार व पाप बढ़ता है, तब परमात्मा शिव अवतरित होकर अपना दिव्य कर्तव्य करते हैं. शिवरात्रि के पावन अवसर पर हमें सुंदर समाज के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए. इस मौके पर शिव ध्वज भी फहराया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से जैन मुनि डॉ पद्मराज जी महाराज, साध्वी सुरूमा वसुंधरा, संतोष माता, पुष्पा माता, विमला माता, सुशीला, सुमित्रा, सोनु, पिंकी, रेखा,प्रभा, नीलम बंसल, रोशनी, रश्मि, किरण जैन, सुनीता जैन,आनंद जैन के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.