सिमडेगा : पाकरटांड थाना क्षेत्र के सिकरियांटांड़ स्थित कस्तूरबा विद्यालय के समीप दो अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाह व्यवसायी से एक लाख 20 हजार रुपये लूट लिये.
बताया गया कि लाह व्यवसायी तामड़ा निवासी विजय केसरी टकबा बाजार लाह खरीदारी के लिए जा रहा था. कस्तूरबा विद्यालय के निकट घात लगा कर बैठे दो अपराधियों ने बंदूक के बल पर विजय केसरी से रुपये लूट लिये. अपराधी एक बाइक से फरार हो गये. विजय केसरी ने पाकड़टाड थाना को घटना की जानकारी दी.