17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण अपनी समस्याओं को नि:संकोच भाव से रखें : एसी

वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित 109 आवेदन आये जलडेगा : प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने जनता दरबार का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित इस जनता दरबार में जनता […]

वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित 109 आवेदन आये

जलडेगा : प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने जनता दरबार का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित इस जनता दरबार में जनता अपनी समस्याओं को निसंकोच भाव से रखें. समस्याओं के समाधान का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. जनता दरबार में प्रखंड के दूर दराज से लोग आये थे.
उन्होंने अपनी समस्याएं रखी और इसके समाधान की मांग की. इस मौके पर अंचल कार्यालय, स्वयंसेवी संस्था सहभागी विकास, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, बैंक आॅफ इंडिया,जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य, श्रम एवं नियोजन विभाग, पशुपालन, बाल विकास परियोजना कार्यालय, आपूर्ति विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा स्टॉल लगाये गये थे.
जनता दरबार में आपूर्ति विभाग से संबंधित 31, लघु एवं कुटीर उद्योग से संबंधित एक, गैस कनेक्शन का एक, चापानल बोरिंग के लिए चार, पुलिया निर्माण के लिए तीन, चुआं मरम्मत के लिए एक, तालाब पुननिर्माण के लिए एक, कुआं निर्माण के लिए एक, खालिहान निर्माण के लिए एक, गाय शेड निर्माण के दो, यूआइडी से संबंधित 20, वृद्धावस्था पेंशन से 109, ज़मीन से संबंधित 39 आवेदन जमा किये गये.
जनता दरबार में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण मुख्य अतिथि व अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया. कार्यक्रम में बीइइओ नवल किशोर सिंह, थाना प्रभारी फिलिप मिंज, सहायक अभियंता राजीव कुमार महतो, कनीय अभियंता निर्मल साहू, कनीय अभियंता प्रभाकर, चिकित्सा पदाधिकारी अमित विशाल तिर्की, शाखा प्रबंधक शेष नारायण दुबे, झारखंड ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार, बीपीओ सुलोचनी कुमारी सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव, जनसेवक, स्वयं सेवक व रोजगार सेवक के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें