सिमडेगा : सदर प्रखंड के छुर्राटांगर में अहीर यादव समाज की बैठक हुई. बैठक में नौ फरवरी को होने वाले वनभोज कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. साथ ही सात फरवरी को हॉकी व फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन पर भी विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में सहयोग राशि के रूप में 151 रुपये जमा करने का निर्णय लिया गया. मौके पर तपेश्वर यादव, ठनकु यादव, रामजीत यादव, सुरेश यादव, प्रभु यादव, बलभद्र यादव, सुरेंद्र यादव, विक्रम यादव,ललिंद्र यादव, श्याम प्रधान, कष्टू यादव, मुखलाल यादव, रतिया यादव, साधु यादव, जगरनाथ यादव, फुलचंद्र यादव, अकल यादव आदि उपस्थित थे.