सरकारी योजना को धरातल पर उतार रही महिला समूह
Advertisement
टेक होम राशन वितरण से लाभुकों को हो रही सुविधा
सरकारी योजना को धरातल पर उतार रही महिला समूह सिमडेगा : सिमडेगा जिला में टेक होम राशन वितरण का कार्य नवंबर माह से आरंभ किया गया है. महिला समूह द्वारा इसे संचालित किया जा रहा है. इससे लाभुकों को काफी सुविधा मिल रही है. इस योजना के तहत सभी प्रखंडों में महिला समूहों का गठन […]
सिमडेगा : सिमडेगा जिला में टेक होम राशन वितरण का कार्य नवंबर माह से आरंभ किया गया है. महिला समूह द्वारा इसे संचालित किया जा रहा है. इससे लाभुकों को काफी सुविधा मिल रही है. इस योजना के तहत सभी प्रखंडों में महिला समूहों का गठन किया गया है. उक्त महिला समूहों द्वारा ही प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर महिलाओं के बीच राशन का वितरण किया जा रहा है.
टेक होम राशन योजना से राशन प्राप्त करने वाली लाभुकों का कहना है कि इस योजना से उन्हें आसानी के साथ राशन प्रति माह मिल रहा है. कोलेबिरा की ललिता देवी ने कहा कि ग्राम संगठन के महिला समूह द्वारा टीएचआर सामग्री प्राप्त करने के बाद वह काफी खुश हैं. इस योजना से गर्भवती महिलाओं व धातृ महिलाओं को काफी आसानी हो रही है.
ज्ञात हो कि इस योजना के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्र में गर्भवती माता, धातृ माता, कुपोषित बच्चों को प्रतिमाह सूखा राशन प्रदान किया जा रहा है, जिसका संचालन सखी मंडल महिला समूह द्वारा किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement