बच्चों को दिया जायेगा हॉकी का प्रशिक्षण
Advertisement
श्रमदान कर बच्चों ने बनाया खेल मैदान
बच्चों को दिया जायेगा हॉकी का प्रशिक्षण सिमडेगा : जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ठेठइटांगर प्रखंड के कोनबेगी गांव में बच्चों ने नववर्ष पर श्रमदान कर खेल मैदान बनाया. खिलाड़ियों ने नववर्ष के जश्न को त्यागते हुए खेल मैदान बनाने में वक्त गुजारा. श्रमदान से पूर्व पहान से पूजा -अर्चना कर […]
सिमडेगा : जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ठेठइटांगर प्रखंड के कोनबेगी गांव में बच्चों ने नववर्ष पर श्रमदान कर खेल मैदान बनाया. खिलाड़ियों ने नववर्ष के जश्न को त्यागते हुए खेल मैदान बनाने में वक्त गुजारा. श्रमदान से पूर्व पहान से पूजा -अर्चना कर श्रमदान की शुरुआत की. बता दें कि गांव में बहुत बच्चे हैं, जो हॉकी में खेल में रुचि रखते हैं. किंतु मैदान की कमी से उनकी प्रतिभाओं को निखरने का मौका नहीं मिल रहा था.
गांव के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कोनबेगी द्वारा हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर खेलकूद कराया जाता है, किंतु प्रशिक्षण देने के लिए कोई उचित मैदान नहीं था. बच्चों की जिज्ञासा को देख कर गांव के वार्ड पार्षद सुरेश टेटे ने अपनी खेती वाली निजी जमीन को खेल मैदान बनाने के लिए तैयार हो गये. बुधवार की अहले सुबह 35-40 बच्चे जमा हुए और देखते ही देखते श्रमदान कर उक्त जमीन को मैदान का रूप दे दिया.
श्रमदान में बच्चों की मदद हॉकी सिमडेगा के मनोज कोनबेगी, वार्ड पार्षद सुरेश टेटे, लीलचंद बड़ाइक, गणेश बड़ाइक, निकोलस बाड़ा, सूरज बड़ाइक आदि ने किया. मनोज कोनबेगी ने बताया कि बच्चों को पूरे साल हॉकी का प्रशिक्षण दिया जायेगा. श्रमदान के बाद लीलचंद्र बड़ाइक व सुरेश टेटे ने नारियल फोड़ कर मैदान व बांस से बने स्टिक व हॉकी बॉल की पूजा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement