रविकांत साहू, सिमडेगा
सिमडेगा में कड़ाके कीठंड पड़ रही है.ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कई ग्रामीण इलाकों में बीती रात तापमान इतना गिर गया कि खेत खलिहानों में बर्फ के परत जम गये. शनिवार को दिन भरठंड लगती रही. सर्द हवाएं भी चलती रहीं. ऐसे में गर्म कपड़े ही लोगों का सहारा बन रहे हैं. दिन भर लोगों को स्वेटर, कोर्ट, जैकेट, टोपी आदि पहन कर घूमते हुए देखा गया.
वहीं लोगों को अलाव तापते हुए भी देखा गया. शनिवार को शाम होते ही कनकनी बढ़ गयी. जैसे-जैसे रात होती गयीठंड बढ़ती गयी. नौ बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. लोगों ने घरों में ही रहना मुनासिब समझा. दुकानें भी समय से पूर्व ही बंद हो गयी. मौसम विभाग के द्वारा अगले चार पांच दिनों तक कड़ाके कीठंड पड़ने का अनुमान लगाया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अधिकतम 19 डिग्री एवं न्यूनतम 5 डिग्री, सोमवार को अधिकतम 20 डिग्री एवं न्यूनतम 6 डिग्री, मंगलवार को अधिकतम 21 डिग्री एवं न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है.
पूरे शरीर को ढक कर रखें : डॉ सिलवंत
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ सिलवंत एक्का ने कहा कि पड़ रही कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा किठंड के इस मौसम में शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखना चाहिए. विशेष रूप से माथा, कान व नाक को ढक कर रखना चाहिए. शरीर के उक्त हिस्से से हीठंड लगने की संभावना रहती है. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से सुबह व शाम मेंठंड से बचने का पूरा प्रयास करें.