Advertisement
बानो : हुरदा में ठंड से एक व्यक्ति की मौत!
बानो : बानो प्रखंड के हुरदा में ठंड से अंधरियस केरकेट्टा नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया गया कि अंधरियस पुराने अस्पताल भवन में रहता था. बुधवार को वह घर में सो रहा था. इसी क्रम में रात में ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि ठंड लगने से […]
बानो : बानो प्रखंड के हुरदा में ठंड से अंधरियस केरकेट्टा नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया गया कि अंधरियस पुराने अस्पताल भवन में रहता था. बुधवार को वह घर में सो रहा था. इसी क्रम में रात में ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि ठंड लगने से उसकी मौत हुई है.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली. उप प्रमुख नमजन जोजो ने बताया कि अंधरियस केरकेट्टा की पत्नी की कुछ माह पूर्व लू लगने से मौत हो गयी थी. अंधेरियस केरकेट्टा के चार बच्चे हैं. सभी बच्चे बेसहारा हो गये. नमजन ने बताया बच्चों को ग्रामीणों ने गोद ले लिया है. उनकी शिक्षा-दीक्षा के लिए ग्रामीण प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि अंधरियस केरकेट्टा कामडरा प्रखंड का रहने वाला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement