7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर भ्रमण के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन

नगर भ्रमण के साथ प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित चटकटोली में नवनिर्मित हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन नगर भ्रमण के साथ किया गया. नगर भ्रमण कार्यक्रम यज्ञ स्थल से शुरू होकर विभिन्न मार्ग होते हुए मंदिर परिसर पहुंची. कार्यक्रम में राधा-कृष्ण की वेश में बच्चे नाचते-गाते शामिल हुए. मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया. सभी धार्मिक अनुष्ठान पुरोहित पंडित जगरनाथ पांडा, प्रदीप पांडा, प्रमोद पांडा, रंजीत पांडा व अवधेश पाढ़ी द्वारा संपन्न कराया गया. यजमान की भूमिका राजकुमार सिंह व उनकी धर्मपत्नी प्रमिला देवी ने निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह, सचिव केवल सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेम माधुरी कुजूर समेत सुनील सिंह, संजय मिश्रा, प्रवीण साहू, राजेश अग्रवाल, विनीत पांडा, तारकेश्वर सिंह, मुन्ना सिंह, लखन ठाकुर, श्रवण कुमार सिंह, जयंत सिंह, रंजीत सिंह, राजू सिंह, हरिशंकर बड़ाइक, सोनू सिंह, दिलीप सिंह, वीरेंद्र सिंह, जयराम सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, आलोक सिंह, अमित सिंह, विनोद सिंह, मुन्ना सिंह, मुन्ना गोप, बलदेव सिंह, जगदीप सिंह, जोगेंद्र सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी.

जतरा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आज

बोलबा. प्रखंड के अलिंगुड़ में जतरा मेला का आयोजन 14 जनवरी को किया गया है. मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार गायक कलाकार भाग लेंगे. इसमें मुख्य रूप से केशो देवी, सुहाना देवी, प्रीति मेहर, लक्ष्मण सिंह, अनीश मोहली, डांसर मनीषा रानी, राधा रानी आदि शामिल हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कंचन सिंह, एसपी श्रीकांत एस खोटरे उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह, सचिव दीपक सिंह, कोषाध्यक्ष पारस सिंह, उपाध्यक्ष भारत सिंह, संरक्षक टकबर सिंह, विश्व सिंह, किशोर कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, आनंद सिंह, गौरी शंकर सिंह, चुनेलाल सिंह, विकास सिंह, विजय सिंह, रिंकू सिंह को बनाया गया है. कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel