सिमडेगा. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ग्रेटर शाखा ने सहयोग पत्र का विक्रय किया गया था. सहयोग पत्र का लक्की ड्रॉ अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 11 जनवरी को बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में किया गया, जिसमें सिमडेगा नगर के कुछ लोगों के भाग्य ने साथ दिया और उनका नंबर लक्की ड्रॉ में निकला. इनमें कैलाश प्रसाद अग्रवाल का 25 ग्राम चांदी का सिक्का, आशीष कुमार अग्रवाल का 20 ग्राम चांदी का सिक्का, शैलेश अग्रवाल का 10 ग्राम चांदी का सिक्का व सुशील जैन का 10 ग्राम चांदी का सिक्का लक्की ड्रॉ के माध्यम से निकला. मारवाड़ी युवा मंच, सिमडेगा ग्रेटर शाखा के पदाधिकारियों के द्वारा सभी विजेताओं को पुष्प भेंट कर बधाई दी गयी.
बीपीओ व जीआरएस की संविदा रद्द
सिमडेगा. मनरेगा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में बीपीओ चारू प्रसाद मांझी व जीआरएस केदार नाग की संविदा रद्द कर दी गयी है. उपायुक्त के आदेश पर यह विभागीय कार्रवाई की गयी है. बानो के मनरेगा बीपीओ चारू प्रसाद मांझी व ग्राम रोजगार सेवक केदार नाग के विरुद्ध शिकायत के आलोक में जिला भू- अर्जन पदाधिकारी, सिमडेगा सह वरीय पदाधिकारी बानो द्वारा उक्त मामले की जांच की गयी.जांच के दौरान उक्त मामला सही पाया गया. जिसके बाद उक्त दोनो की संविदा समाप्त करते हुए कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

