18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

68 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

सिमडेगा : बांसजोर पुलिस ने सोमवार को 68 किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 18000 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पकड़े गये लोगों में सरस सवार (जिला गजपति, ओड़िशा) एवं सरोज कुमार साहू (लोहागुड़ी जिला गजपति, ओड़िशा निवासी) शामिल हैं. दोनों के खिलाफ […]

सिमडेगा : बांसजोर पुलिस ने सोमवार को 68 किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 18000 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पकड़े गये लोगों में सरस सवार (जिला गजपति, ओड़िशा) एवं सरोज कुमार साहू (लोहागुड़ी जिला गजपति, ओड़िशा निवासी) शामिल हैं.

दोनों के खिलाफ बांसजोर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया गया कि विधानसभा चुनाव को लेकर बांसजोर ओपी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में ओड़िशा की ओर से एक कार (ओआर 02बीटी-3900) झारखंड की सीमा में प्रवेश कर रही थी. चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार को रोका और कार की तलाशी ली.

तलाशी के दौरान कार की डिक्की में रखे गये 68 किलो गांजा बरामद किया गया. गांजा के साथ लोगों को पकड़ा गया और कार भी जब्त कर ली. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि गांजा ओड़िशा से रांची ले जा रहे थे. जांच दल में सअनि भोला प्रसाद सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

एसडीपीओ राजकिशोर ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि ओड़िशा की ओर से लगातार सिमडेगा के रास्ते गांजा की तस्करी की सूचनाएं मिलती रहती है. सूचना के आधार पर एक कार से 68 किलो गांजा बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें