सिमडेगा : बांसजोर पुलिस ने सोमवार को 68 किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 18000 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पकड़े गये लोगों में सरस सवार (जिला गजपति, ओड़िशा) एवं सरोज कुमार साहू (लोहागुड़ी जिला गजपति, ओड़िशा निवासी) शामिल हैं.
दोनों के खिलाफ बांसजोर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया गया कि विधानसभा चुनाव को लेकर बांसजोर ओपी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में ओड़िशा की ओर से एक कार (ओआर 02बीटी-3900) झारखंड की सीमा में प्रवेश कर रही थी. चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार को रोका और कार की तलाशी ली.
तलाशी के दौरान कार की डिक्की में रखे गये 68 किलो गांजा बरामद किया गया. गांजा के साथ लोगों को पकड़ा गया और कार भी जब्त कर ली. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि गांजा ओड़िशा से रांची ले जा रहे थे. जांच दल में सअनि भोला प्रसाद सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे.
एसडीपीओ राजकिशोर ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि ओड़िशा की ओर से लगातार सिमडेगा के रास्ते गांजा की तस्करी की सूचनाएं मिलती रहती है. सूचना के आधार पर एक कार से 68 किलो गांजा बरामद किया गया.