रविकांत साहू, सिमडेगा
वियतनाम दौरे के लिए 26 से 30 अक्टूबर तक दिल्ली में आयोजित सीनियर महिला भारतीय फुटबॉल टीम के कैंप में शामिल होने के लिए आज सिमडेगा की प्रतिक्षा लकड़ा व रांची की शारदा कुमारी दिल्ली रवाना हुई. प्रतिक्षा सिमडेगा जिला के खूंटी टोली की निवासी है. वर्तमान में वह साई रांची की प्रशिक्षु है.
इससे पूर्व वह कई अंतराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में जूनियर भारतीय टीम से खेलते हुए देश के लिए पदक जीत चुकी है. सीनियर टीम में पहला कैंप है. प्रतीक्षा जिला की पहली फुटबॉल खिलाड़ी है जो सीनियर भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कैंप के लिए चुनी गयी. यह जिला के लिए गौरव की बात है.
यदि जिला में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए भी ट्रेनिंग की सुविधा हो तो जिला से और प्रतिभावान खिलाडी निकल सकते हैं. सिमडेगा की बेटी प्रतीक्षा लकड़ा और रांची की शारदा कुमारी को क्रीड़ा भारती सिमडेगा के सभी सदस्यों व जिला की खेल प्रेमियों सहित मनोज कोनबेगी ने बधाई व शुभकामनाएं दी.