कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दीपक कंडुलना ने की. बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य एवं विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रत्येक विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. बीडीओ अजय भगत ने सदस्यों को उजाला योजना, स्वास्थ्य योजना, कृषि बीमा योजना के अलावा अन्य योजनाओं की जानकारी दी. सीओ प्रताप मिंज ने मुख्यमंत्री कृषि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना, जन वितरण प्रणाली के बारे में बताया. योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने को कहा.
उन्होंने कहा कि प्रखंड में 15 हजार से अधिक किसान हैं, किंतु अभी तक जानकारी के अभाव में कुछ किसानों ने ही मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए अपना निबंधन कराया है. उन्होंने सदस्यों से कहा कि इस योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को जागरूक करें. बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखी, जिन्हें अधिकारियों ने यथा शीघ्र निदान करने का आश्वासन दिया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूबेदार सिंह ने कृषि के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शांति मुनि तिर्की ने भी विभाग द्वारा संचालित योजना के बारे में बताया. इस अवसर पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलेश्वर सिंह, चिंतामणि कुमार, फैज अनवर, उप प्रमुख दुदानी हेंब्रोम, सुनीता देवी, ममता, संजय मुकुट, जनेश्वर बिल्हौर, बर्नाड कंडुलना के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.