रायडीह : रायडीह थाना क्षेत्र के पुरानी रायडीह अंबाडाड़ में गत रविवार को सुरसांग निवासी मो जाबिर खान को टांगी से मार कर घायल करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. रायडीह थानेदार रवींद्र शर्मा ने इस मामले में जरजट्टा महुआटोली निवासी बकरीद शाह व विजय उरांव को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया.
थानेदार ने बताया कि रविवार के दिन मो जाबिर खान व बकरीद शाह की मुलाकात 11 बजे बिरकेरा गांव में शराब पीने के दौरान हुई थी, जहां दोनों ने एक साथ बैठ कर शराब पी थी. इसके बाद दोनों महुआटोली बकरीद के घर आ गये, जहां पर मो जाबिर ने अपनी बाइक बेचने की बात कही. बकरीद द्वारा जरजट्टा में बाइक बेचने की बात कही. वे दोनों महुआटोली निवासी विजय उरांव के साथ गांव में ही शराब पीने के बाद तीनों एक ही बाइक से जरजट्टा झलित घांसी के पास बाइक बेचने पहुंचे.
वहां बाइक का कम दाम मिलने पर बाइक को नहीं बेचा. इसके बाद तीनों वहां से मांझाटोली आ गये. मांझाटोली से तीनों फिर से पुराना रायडीह अंबाडाड़ शराब पीने पहुंचे, जहां तीनों ने फिर शराब पी. शराब पीने के बाद तीनों नशे में धुत हो चुके थे. उसी समय जंगल की तरफ से प्रमिला देवी लकड़ी का गठर लेकर आ रही थी. उक्त लकड़ी के गठर में से बकरीद शाह ने बल पूर्वक टांगी निकाल ली. उक्त टांगी से मो जाबिर पर जानलेवा प्रहार किया.
बकरीद द्वारा तीन-चार प्रहार और किया गया, जिससे जाबिर की हालत गंभीर हो गयी. उन दोनों को लगा कि वह मर गया, इसलिए वे वहां से भाग निकले. पुलिस के अनुसार बिजनेस को लेकर जाबिर पर हमला किया गया था.