सिमडेगा : ठेठइटांगर प्रखंड की बाघचट्टा पंचायत में शुक्रवार की रात हाथी ने जम कर उत्पात मचाया. ग्रामीणों ने बताया कि एक हाथी अपने समूह से भटक कर गांव की ओर आ गया है और उत्पात मचा रहा है. बताया गया कि हाथी ने बड़बेड़ा गांव में काफी नुकसान पहुंचाया है.
गांव के अर्जुन आइंद, प्रो जूलियस आइंद, कांसियन आइंद, उमेश बेसरा और फगनी देवी के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे धान और चावल को भी बर्बाद कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मुखिया एलिजाबेथ बागे और पूर्व मुखिया मतियस बागे बरबेड़ा गांव पहुंचे तथा प्रभावित लोगों से मिल कर नुकसान का जायजा लिया.
इसके बाद मुखिया ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. वन विभाग के कई कर्मी गांव पहुंचे और प्रभावितों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया और हाथियों को भगाने के उपाय के प्रति जागरूक किया.