सिमडेगा : सरायकेला जिले में मॉब लिंचिंग में तबरेज अंसारी की हुई हत्या के विरोध में मुसलिम समाज के लोगों ने सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया के तत्वावधान में मौन जुलूस निकाला. जुलूस की शुरुआत खैरनटोली से की गयी. जुलूस में शामिल लोग हाथों में काला बिल्ला बांधे मुख्य पथ, नीचे बाजार, महावीर चौक, झूलन सिंह चौक होते हुए एसडीओ कार्यालय पहुंचे, जहां अंजुमन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि एक युवक की बेरहमी से पिटाई और फिर हत्या कर देना निंदनीय है.
दोषी लोगों को फांसी की सजा दी जानी चाहिये. ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त युवक की मौत के जिम्मेवार पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सक भी हैं. उनके खिलाफ भी कानून कार्रवाई होनी चाहिए. ज्ञापन में तबरेज अंसारी की हत्या में संलिप्त लोगों को फांसी की सजा देने, तबरेज की विधवा को मुआवजा व नौकरी देने, तबरेज पर लगाया गया चोरी का आरोप वापस लेने, तबरेज अंसारी की विधवा को संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गयी है. जुलूस का नेतृत्व अंजुमन के सदर मो ग्यास, सचिव मो समी आलम, मौलाना मो मिन्हाज, जमीर हसन, जमीर खान, आरिफ रजा, मो महमूद, शहजाद अंसारी सहित अन्य कर रहे थे.