36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद में फंसा प्लस टू विद्यालय का भवन

ठेठइटांगर(सिमडेगा) : प्रखंड के जोराम स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. विद्यालय में समस्याओं का अंबार है. पूर्व में उक्त विद्यालय में वर्ग आठ से मैट्रिक तक की पढ़ाई होती थी. दो वर्ष पूर्व इस प्लस टू उच्च विद्यालय बना दिया गया. इसके लिये भवन का भी निर्माण […]

ठेठइटांगर(सिमडेगा) : प्रखंड के जोराम स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. विद्यालय में समस्याओं का अंबार है. पूर्व में उक्त विद्यालय में वर्ग आठ से मैट्रिक तक की पढ़ाई होती थी. दो वर्ष पूर्व इस प्लस टू उच्च विद्यालय बना दिया गया. इसके लिये भवन का भी निर्माण किया गया है. किंतु उक्त भवन जमीनी विवाद में फंस गया है. यहीं कारण है कि भवन का अब तक उदघाटन नहीं हो पाया है. करोड़ों रुपये की लागत से बना विद्यालय भवन बेकार पड़ा है.

जोराम निवासी रामकेश्वर सिंह ने उक्त जमीन पर अपना दवा ठोक दिया है. इधर विद्यालय में अन्य समस्याएं भी व्याप्त है. प्लस टू की पढ़ाई के लिये चार कमरे की जरूरत है. किंतु मात्र दो कमरे ही उपलब्ध हैं. परिणाम स्वरूप एक ही कमरे में दो कक्षा के विद्यार्थियों को बैठाया जाता है. दो कमरों की भी स्थिति काफी जजर्र हो गयी है.

बरसात के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है. कमरे में पानी घुस जाने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है. प्लस टू विद्यालय में शिक्षकों की भी कमी है. अंगरेजी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, मानव विज्ञान के शिक्षकों की बहाली अब तक नहीं हुई है. विद्यालय में कला संकाय में 68 एवं वाणिज्य संकाय में पांच विद्यालय अध्ययनरत हैं. वर्ष 2014 में 32 बच्‍चा ों ने नामांकन लिया है. इधर प्लस टू के शिक्षक-शिक्षिकाओं को पांच माह से वेतन नहीं मिला है. इससे शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें