सिमडेगा : महिला थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया गया कि राउरकेला सेक्टर 16 निवासी अलसन बरवा ने 21 मई को बंबलेकेरा ठेठइटांगर निवासी एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद उसे राउरकेला ले गया और जबरन उसे अपने घर में रखे हुए था.
लड़की की मां ने इस संबंध में 25 मई को महिला थाना प्रभारी एनके सिंह से मिल कर उक्त युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी तथा राउरकेला से अलसन बरवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं लड़की को बरामद कर उसके माता-पिता के हवाले कर दिया. इधर लड़की का मेडिकल चेक भी कराया गया.