ठेठइटांगर : ठेठइटांगर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा की. इस क्रम में खूंटी संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के लिए समर्थन मांगा. पदयात्रा की शुरुआत चुनाव कार्यालय से की गयी.
पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ता मुख्य पथ, थाना रोड, बाजारटोली व भट्ठीटोली होते हुए वापस चुनाव कार्यालय पहुंचे. पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ता कांग्रेस के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष फ्रांसिस बिलुंग, मो अशफाक, मो हाशिम, ज्योति लकड़ा, मुकुट कुल्लू व सुरेंद्र लोहरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.