।। रविकांत साहू ।।
सिमडेगा : प्रभात खबर द्वारा ‘वोट करें देश गढ़ें अभियान के तहत आदिवासी हॉस्टेल छात्रावास परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. जागरूकता अभियान में आदिवासी छात्रावास के अलावा अन्य कॉलेज के छात्राओं ने भी भाग लिया.
प्रभात खबर की ओर से राज्य भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर उपस्थित प्रो सत्यव्रत ठाकुर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वोट करना आप का अधिकार है. आप अपने इस सबसे बड़े अधिकार का उपयोग जरूर करें.
छात्रा सीमा कुमारी ने कहा कि राजनीति में जितना स्थान महिलाओं में मिलना चाहिए उतना अभी तक नहीं मिला है. महिलाओं को राजनीतिक में उचित स्थान देने वाले जनप्रतिनिधि को ही वे अपना वोट देंगी.
मीना कुमार ने कहा, उच्च शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा को भी आगे ले जाने वाले और इसमें लड़कियों को मौका देने वाले जनप्रतिनिधि को वो अपना वोट देना चाहेंगी.
पूजा कुमारी के अनुसार जनप्रतिनिधि को शिक्षा के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने वाला होना चाहिये. सांसद आम लोगों की पहुंच वाला होना चाहिये. ताकि कोई भी समस्या होने पर समाधान के लिये सांसद से मिल सके.