कुरडेग : थाना क्षेत्र के चडरीमुंडा गांव के अरुण राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी मोहन बैठा ने बताया कि कोलेबिरा रैंसिया निवासी सीमा बागे नामक एक महिला अपने मायके केरसई ढिंगुरपानी में रह रही थी. उसे चडरीमुंडा निवासी अरुण राम जबरन अपनी बाइक में बैठा कर अपने घर लेकर चला गया.
घर ले जाकर महिला के साथ मारपीट की. महिला ने पुलिस को बताया कि जब युवक शराब का सेवन करने घर से बाहर गया, तब वह मौका पाकर घर से भाग गयी. इसके बाद 100 नंबर डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने महिला को घायल अवस्था में जंगल से बरामद किया. घायल महिला का इलाज सीएचसी कुरडेग में कराया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की निशानदेही पर आरोपी अरुण राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूछताछ में युवक ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की. उसने बताया कि महिला से पिछले दो वर्षों से दोस्ती है. होली पर उसे अपने घर बुलाया था, लेकिन वह नहीं आयी. इस कारण उसे अपने घर लाकर मारपीट की.