27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे आयें जरूर होगी कार्रवाई : लोकायुक्त

सिमडेगा : भ्रष्टाचार के खि लाफ नगर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोकायुक्त झारखंड न्यायमूर्ति ध्रुव नारायण उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकायुक्त कार्यालय के उप सचिव अरुण कुमार सिंह उपस्थित थे. मौके पर लोगों […]

सिमडेगा : भ्रष्टाचार के खि लाफ नगर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लोकायुक्त झारखंड न्यायमूर्ति ध्रुव नारायण उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकायुक्त कार्यालय के उप सचिव अरुण कुमार सिंह उपस्थित थे. मौके पर लोगों ने लोकायुक्त से कई सवाल किये, जिनका स्पष्ट रूप से जवाब दिया गया.

लोकायुक्त न्यायमूर्ति ध्रुव नारायण उपाध्याय ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे आयें, कार्रवाई अवश्य होगी. डरने की आवश्यकता नहीं है. खुल कर सामने आयेंगे, तभी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज करायें तथा दूसरों को भी इसके लिये जागरूक करें. लोग जागरूक होंगे, तभी अपने अधिकार को समझेंगे. इस कार्य में पारा लीगल वोलेंटियर अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी विकास कार्य हो रहे हैं, उसमें जनता का पैसा लग रहा है, जिसे हम टैक्स के रूप में देते हैं. विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराना हमारा अधिकार है.

उप सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि लोकायुक्त नागरिकों के कानूनी अधिकार का रक्षक है. यह संस्था लोक प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार, कदाचार, लोक सेवकों द्वारा पद के दुरुपयोग संबंधी शिकायतों का निराकरण करती है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति झारखंड सरकार के किसी लोक सेवक की किसी भी कार्रवाई से पीड़ित हुआ हो, जिसमें लोक सेवक का कुप्रशासन या भ्रष्टाचार दिखायी दे रहा हो, तो उसके खिलाफ लोकायुक्त को लिखित शिकायत कर सकते हैं.

उन्होंने लोकायुक्त के यहां शिकायत करने के तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन प्राधिकार के सचिव अमित कुमार वैश्य ने किया. कार्यक्रम में बार एसोसिएयशन के अध्यक्ष बसंत कुमार व सचिव संजय कुमार महतो के अलावा काफी संख्या में अधिवक्ता, एनजीओ के सदस्य के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने आवेदन देकर अपनी शिकायतें दर्ज करायी.

स्टॉल लगा कर दी योजनाओं की जानकारी
नगर भवन परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. स्टॉल के माध्यम से लोगों को योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गयी. इस मौके पर सदर अस्पताल, जिला मत्स्य विभाग, जिला कृषि विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी, जिला भूमि संरक्षण विभाग, जिला यक्ष्मा विभाग द्वारा स्टॉल लगा कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें