21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : शहर से लेकर गांव तक ग्रामीणों ने किया पुलवामा हमले का विरोध

रविकांत साहू, सिमडेगा जम्मु-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने का विरोध शहर से लेकर गांव तक किया गया. सभी जगहों पर लोगों में काफी आक्रोश नजर आया. लोगों ने इस घटना की कड़ी भर्त्सना की. जगह-जगह पाकिस्तान विरोधी जुलूस निकाले गये तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

जम्मु-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने का विरोध शहर से लेकर गांव तक किया गया. सभी जगहों पर लोगों में काफी आक्रोश नजर आया. लोगों ने इस घटना की कड़ी भर्त्सना की. जगह-जगह पाकिस्तान विरोधी जुलूस निकाले गये तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका गया.

साथ ही बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी सहित कई संगठनों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. साथ ही शोक सभाएं हुई तथा शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गयी. इधर बानो व्यापारी संघ व बिरसा मुंडा खेल समिति ने 16 फरवरी को बानो बंद का आह्वान किया है. साथ ही लोगों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया है.

अभाविप ने पाकिस्तान का पुतला फूंका

शहर के महावीर चौक के पास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला तथा पाकिस्तानी झंडा जलाया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद, भारतीय सेना का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, भारत माता की जय आदि नारे लगाये गये. मौके पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी और कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी.

मौके पर नीलम बड़ाइक, लिपिका मिश्रा, शशिकांत साह, महादेव प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, अविनाश कुमार, दीक्षा कुमारी, सोनी बड़ाइक, रेणुका किड़ो, अमीषा साह, मुस्कान अग्रवाल, नरेश शर्मा, सोमनाथ मिश्रा आदि उपस्थित थे.

कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला

जम्मु-कश्मीर में जवानों की शहादत पर कांग्रेस पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च की शुरुआत कचहरी परिसर से की गयी. कैंडल मार्च में शामिल कांग्रेसी झूलन सिंह चौक होते हुए महावीर चौक पहुंचे. जहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही दो मिनट का मौन रख कर शहीदों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.

मौके पर जिला अध्यक्ष अनूप केसरी, विधायक विक्सल कोंगाड़ी, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, जोनसन मिंज, रामनारायण सिंह रोहिल्ला, विशाल तिर्की, नोमिता बा, फुलजेसिया बिलुंग, भूषण बाड़ा, रेमोन बा, कुलकांत केरकेट्टा, अहलाद केरकेट्टा, रंधीर रंजन, समी आलम, खुशी राम, अनिता बा, जसिंता एक्का, शशि मिंज, तैरेस एक्का, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

कुरडेग में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

कुरडेग स्थित बस स्टैंड में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में सभी समुदाय के लोग बस स्टैंड परिसर में जमा हुए. लोगों ने कैंडल जलाकर एवं दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मौके पर थाना प्रभारी मोहन बैठा, दीपक जायसवाल, हुसैन शाहिद, अक्षय षाड़ंगी, मनोज जायसवाल, देवनिश खलखो, कमरूद्दीन अंसारी, अनुज गुप्ता, दुर्योधन जायसवाल, सुनील गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, द्वारिका जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल आदि उपस्थित थे.

बानो में भी कैंडल मार्च निकाला गया

बानो में बिरसा मुंडा खेल समिति एवं व्यापारी संघ के तत्वावधान में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च की शुरुआत बिरसा मुंडा चौक से की गयी. कैंडल मार्च में शामिल लोग प्रखंड कार्यालय होते हुए बाजारटांड़ पहुंचे. जहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर पाकिस्तानी झंडा जलाया गया. साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय आदि नारे लगाये गये. मौके पर संतोष साहू, प्रदीप सिंह, मो. बबलू, विश्वनाथ बड़ाइक के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया

कोलेबिरा मुख्य चौक में बजरंग दल के सदस्यों व ग्रामीणों ने आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तान का पुतला फूंका. साथ ही दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी की. साथ ही आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी. मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें