ठेठईटांगर. ठेठईटांगर थाना के बंबलकेरा पंचायत के खिजूरबेड़ा में पिछले दिनों एक वृद्ध महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग युवक को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया. जानकारी के मुताबिक खिजूरबेड़ा स्कूलटोली निवासी 65 वर्षीय दयामनी सुरीन की हत्या कर दी गयी थी. परिजनों द्वारा ठेठईटांगर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. ठेठईटांगर पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए गांव के ही 17 वर्षीय नाबालिग युवक को निरुद्ध किया. नाबालिग लड़के ने बताया कि उक्त महिला अक्सर किसी बात को लेकर चिढ़ाया करती थी और उसे तंग करती थी. गुस्से में आकर लकड़ी से मार कर घायल कर दिया था. अधिक रक्तस्राव होने से उसकी मौत हो गयी थी.
बानो प्रमुख को मातृशोक
बानो. बानो के प्रमुख सुधीर डांग की माता का निधन हो गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा कर दिवंगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. बीडीओ नइमद्दीन अंसारी, जिप सदस्य बिरजो कंडुलना समेत अन्य लोग उनके पैतृक गांव हेलगढ़ा पहुंच कर अंतिम संस्कार में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

