सिमडेगा. सिमडेगा महाविद्यालय के संस्कृत विभाग में भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध आयाम विषय पर संगोष्ठी हुई. मुख्य वक्ता के रूप में कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ कंचन कुमारी उपस्थित थीं. साथ ही मुंडारी विभाग की अध्यक्ष प्रो ईशा बेला भी उपस्थित थी. डॉ कंचन ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा अद्भुत व अद्वितीय है. इसे नये रूप में विश्व के समक्ष प्रस्तुत करना है. संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ जितेश पासवान ने किया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम वैदिक मंडलाचरण के साथ दीप प्रज्वलन हुआ. छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन राधिका व रानी ने किया.
बीडीओ ने बच्चों के साथ किया संवाद
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कुलामारा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने विद्यालय में अवस्थित मेस व रसोई घर का निरीक्षण करते हुए भोजन बनाने की प्रक्रिया, स्वच्छता एवं भोजन की गुणवत्ता की जांच की. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने विद्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्राचार्य कक्ष में स्टाफ व विद्यार्थियों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की. बीडीओ कक्षा छह के विद्यार्थियों से कई प्रश्न पूछते हुए उनसे संवाद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

