21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद स्थल के लिए मिट्टी उठाने का विरोध गलत

सिमडेगा स्मारक निर्माण के लिए मिट्टी उठाने का विरोध करना बिल्कुल गलत है. एक अच्छे उद्देश्य के लिए सरना स्थलों से मिट्टी का उठाव किया जा रहा है. इसका विरोध किया जाना राजनीति से प्रेरित है. ये बातें राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा सेकुंदा टेटे ने प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित कर कही. उन्होंने कहा […]

सिमडेगा स्मारक निर्माण के लिए मिट्टी उठाने का विरोध करना बिल्कुल गलत है. एक अच्छे उद्देश्य के लिए सरना स्थलों से मिट्टी का उठाव किया जा रहा है. इसका विरोध किया जाना राजनीति से प्रेरित है. ये बातें राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा सेकुंदा टेटे ने प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित कर कही. उन्होंने कहा कि विधायक विक्सल कोंगाड़ी द्वारा क्षेत्र में घूम-घूम कर गलत संदेश दिया जा रहा है. साथ ही सरना स्थलों से मिट्टी उठाव के विरोध में दो फरवरी को जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करने की बात कही जा रही है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि श्री कोंगाड़ी को भगवान बिरसा मुंडा से प्रेम नहीं है. उन्होंने कहा कि शहीद कोई पार्टी विशेष के लिए नहीं होता, अपितु पूरे देश के लिए होते हैं. शहीदों का सम्मान सभी लोगों को करना चाहिए. श्रीमती टेटे ने कहा कि क्षेत्र की जनता को बेवकूफ बनाने के उद्देश्य से इस प्रकार के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. क्षेत्र की जनता को इस बात को समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ईसाई व सरना को आपस में लड़ाने का काम न करे. आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव में खूंटी एवं लोहरदगा से उम्मीदवार खड़ी करेगी. साथ ही राज्य में 10 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेगी. लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है, जिसकी घोषणा बाद में की जायेगी. इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय संरक्षक डॉ केरोबिन, राष्ट्रीय महासचिव अनिल कंडुलना, जिलाध्यक्ष बसंत समद, सिबिल कंडुलना, नुआस केरकेट्टा, अजय सिंह, विक्की केसरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें