17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : केलाघाघ में मनाया गया पर्यटन पर्व, बच्‍चों ने दिखायी प्रतिभा

सिमडेगा : पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम परिसर में जिला प्रशासन के तत्वावधान में पर्यटन पर्व मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार , नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का […]

सिमडेगा : पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम परिसर में जिला प्रशासन के तत्वावधान में पर्यटन पर्व मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार , नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू मुख्य रूप से उपस्थित थे.

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभिन्न मंडलियों द्वारा आकर्षक नृत्य व गीत प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के बीच क्विज, चित्रांकन, साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके अलावा पैंकी नृत्य, देश भक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी. साथ ही सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

साइकिल रेस बालक वर्ग में निर्मेश तिर्की, सुमिरन किंडो, अभिषेक मिंज, बालिका वर्ग में ज्योति कुमारी,शिल्पा बाड़ा,जगरानी कुमारी,क्विज प्रतियोगिता जूनियर ग्रुप में बिरसा आवासीय विद्यालय, राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय खैरनटोली, उसरुलाइन कोनवेंट उच्च विद्यालय सामटोली, सीनियर ग्रुप में सिमडेगा गॉलेज,एसएस बालक उच्च विद्यालय सिमडेग, साइमन तिग्गा उच्च विद्यालय सिमडेगा, चित्रंकन प्रतियोगिता में विंकल कुमार सिंह,सुनुवी सरोज,जितेंद्र मांझी को क्रमश: प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विद्या बड़ाइक ग्रुप,सूरतरंग ग्रुप,सजनी ग्रुप,चक्रीय विकास संस्था ने भाग लिया. सांस्कृतिक प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका बीडीओ शशिंद्र बड़ाइक,गोरखनाथ सिंह, कांशीलाल नायक ने निभायी.इस मौके पर उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत है.

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये सरकार कृत संकल्प है. सभी सहयोग से ही पर्यटन स्थलों का विकास संभव है. उन्होंने कहा कि केलाघाघ डैम परिसर को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की योजना है.

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विनय नंद ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसी अरविंद कुमार, एएसपी अभियान निर्मल गोप,कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार मयंक भूषण, सीओ पंकज कुमार,बीस सुत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह देव, डीएसई उपेंद्र नारायण के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें