ठेठईटांगर. ठेठईटांगर थाना के सलगापोछ रोड कुसुमबेड़ा बड़काटांड़ के समीप पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक सिमडेगा के खैरनटोली चट्टान मुहल्ला निवासी 18 वर्षीय जाहिद खान पिकअप वाहन लेकर सलगापोछ की ओर जा रहा था. इस क्रम में कुसुमबेड़ा बड़काटांड़ के निकट उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पलट गया और उसके नीचे दब कर उसकी मौत हो गयी. सूचना पर ठेठइटांगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि वाहन चोरी की थी. बताया कि 24 दिसंबर को ठेठईटांगर के भट्टीटोली से उक्त वाहन की चोरी हुई थी, जिसकी ठेठईटांगर पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी. घटना के संबंध में पुलिस वहां पहुंची, तो उक्त वाहन को भी बरामद कर जब्त कर लिया. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
हादसे में बाल बाल बचे पूर्व वार्ड पार्षद
सिमडेगा. घोचोटोली के पूर्व वार्ड पार्षद भूषण लकड़ा सड़क हादसे में बाल-बाल बच गये. भूषण लकड़ा अपनी स्कूटी से चर्च रोड के रास्ते अपने घर घोचोटोली जा रहे थे. इस क्रम में एक ट्रक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी. घटना में वे बच गये, किंतु स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी. भूषण लकड़ा ने नगर परिषद व प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

