8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन

विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ आरसी मिशन चर्च परिसर में आशा की तीर्थयात्री वर्ष 2025 के जुबिली वर्ष के समापन के उपलक्ष्य में विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से पल्ली पुरोहित सह डीन प्रीस्ट फादर राजेश केरकेट्टा, फादर एरिक जोसेफ कुल्लू, सहायक पल्ली पुरोहित रफाएल केरकेट्टा, फादर क्लेमेंट लकड़ा, अल्बिनुस केरकेट्टा, ब्रदर लिनुस केरकेट्टा, ब्रदर विजय तिर्की, सिस्टर माता अंजलीना मिंज, सिस्टर सुषमा तिग्गा, सिस्टर रेशमा डुंगडुंग, सिस्टर सेलेस्टिना टोप्पो उपस्थित थे. मिस्सा अनुष्ठान की अगुवाई डीन फादर राजेश केरकेट्टा ने की, जिनका सहयोग फादर क्लेमेंट लकड़ा व फादर विजित बागे ने किया. मिस्सा बलिदान में बड़ी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फादर राजेश केरकेट्टा ने कहा कि कैथोलिक कलीसिया पूरी दुनिया में परिवार की एकता, विश्वास, प्रेम, भाईचारा व सदाचार का संदेश देता है. आयोजन को सफल बनाने में युवा संघ अध्यक्ष सिमोन बडिंग, मुंशी शिलानंद, एलिस, बिपिन समद, लाजरुस बागे व प्रचारक विजय बागे का विशेष योगदान रहा.

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम 11 से

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ चटकटोली में नवनिर्मित बजरंग बली मंदिर का उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 11 जनवरी से किया गया है. तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 11 जनवरी को सुबह सात बजे कलश यात्रा के साथ होगी. 12 जनवरी को सुबह छह बजे से अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ होगा. 13 जनवरी को पूर्णाहुति व भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel