6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम 20 जनवरी से

तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम 20 जनवरी से

जलडेगा. जलडेगा पंच देवालय मंदिर में अमित कुमार गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में पंच देवालय मंदिर में 20 से 22 जनवरी तक यज्ञ सह श्री हरि अखंडकीर्तन के आयोजन का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम के तहत 20 जनवरी को सुबह आठ बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी. 21 जनवरी को सुबह आठ बजे से हरिकीर्तन तथा 22 जनवरी को पूर्णाहुति व भंडारा के साथ समापन किया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए भोजन, प्रसाद, पूजन सामग्री समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. साथ ही लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी. बैठक में सुभाष साहू, चंदन मिश्रा, पन्ना लाल साहू, अरुण मिश्रा, संतोष सिंह, संजय अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल, संदीप साहु, कृष्णा साहू, बसंत साहू, महाप्रसाद सिंह, सतीश सिंह, किशुन कुल्ला, जोगेश्वर महतो, मनोज नायक, अघना खड़िया, राम लखन सिंह, रामेश्वर सिंह, ढोलो सिंह आदि उपस्थित थे.

मेले में शराब व डीजे पर रहेगी पाबंदी

जलडेगा. खरवागढ़ा स्थित पर्यटन स्थल सातकोठा में नववर्ष पर एक जनवरी को लगने वाला मेले को लेकर जतरा मेला समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर दास की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मेला शाम पांच बजे तक संपन्न हो जाना चाहिए. मेले में शराब व डीजे पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी. उन्होंने कहा कि मेले में पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. बैठक में मेले में वाहनों की पार्किंग, साफ-सफाई समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर मुखिया अनिमा तोपनो, उपमुखिया मगदली तोपनो, मेला समिति के सचिव अर्जुन प्रधान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel