13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसिम मुनीर ने घर में ही करवाई बेटी की शादी, बड़े भाई के बेटे को बनाया दामाद, जानें कौन हैं अब्दुर रहमान?

Asim Munir Daughter Wedding Son-in-law Nephew: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अपनी तीसरी बेटी की शादी अपने ही परिवार में की है. उन्होंने अपने सगे भाई कासिम मुनीर के बेटे अब्दुर रहमान को दामाद बनाया है. मुनीर ने अपनी तीसरी बेटी माहनूर की शादी अपने भतीजे से की है.

Asim Munir Daughter Wedding Son-in-law Nephew: पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर हाल ही में चर्चा में रहे. हालांकि इस बार चर्चा का विषय मुनीर खुद नहीं बल्कि उनकी बेटी हैं. पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अपनी बेटी का निकाह तय किया. मुनीर ने अपनी तीसरी बेटी की शादी अपने ही परिवार में तय की है. पाकिस्तानी पत्रकार बिलाल गौरी के अनुसार, आसिम मुनीर ने अपनी बेटी की शादी अपने भाई के बेटे से करवाई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में बिलाल ने पूरी जानकारी शेयर की. उन्होंने कहा कि इस शादी में यूएई के शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाहयान ने भी आशीर्वाद दिया, हालांकि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से शादी में शिरकत नहीं की थी.

बिलाल ने अपने यूट्यूब चैनल, आउटलाइन न्यूज में बताया कि यह विवाह हाल ही में रावलपिंडी में संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अपनी बेटी का रिश्ता अपने सगे भाई कासिम मुनीर के बेटे से तय किया. यह समारोह रावलपिंडी में आयोजित किया गया. बिलाल गोरी के मुताबिक, यह शादी पिछले सप्ताह हुई और काफी हाई-प्रोफाइल रही. उन्होंने बताया कि असीम मुनीर के भतीजे का नाम अब्दुर रहमान है, जो पहले पाकिस्तान सेना में कैप्टन के पद पर तैनात थे. बाद में उन्होंने सिविल सर्विसेज जॉइन कर ली, जहां सेना अधिकारियों के लिए निर्धारित कोटे के तहत अब वह असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं. बिलाल ने यह भी कहा कि असीम मुनीर की कुल चार बेटियां हैं और यह उनकी तीसरी बेटी माहनूर की शादी थी.

Abdur Rahaman Son In Law Of Asim Munir
अब्दुर रहमान. फोटो- स्क्रीनग्रैब.

कोई तस्वीर सामने नहीं आई

चूंकि यह एक निजी कार्यक्रम था, इसलिए इसकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई और न ही किसी चैनल या अखबार में इसकी खबर दिखाई दी. इसमें बहुत सीमित लोगों को ही आमंत्रित किया गया था. बिलाल के अनुसार, इस शादी में करीब दो से ढाई हजार लोग मौजूद थे. यह समारोह किसी बड़े होटल या मैरिज हॉल में नहीं, बल्कि जीएचक्यू के पास स्थित आर्मी हाउस, यानी फील्ड मार्शल असीम मुनीर की रिहाइश में आयोजित किया गया था. यह कोई बहुत धूमधाम वाली शादी नहीं थी.

ताकत के बावजूद घर पर हुआ फंक्शन

बिलाल ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि सत्ता में बैठे लोग अपने पद और ताकत का गलत इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस मामले में समारोह को निजी रखा गया. आर्मी हाउस के लॉन को थोड़ा विस्तार देकर वहीं आयोजन किया गया. कोई यह कह सकता है कि सुरक्षा कारणों से इसे होटल या हॉल में नहीं रखा गया, लेकिन यह भी सच है कि कई सुरक्षित मैरिज हॉल सेना के अधीन भी होते हैं, जहां ऐसा आयोजन हो सकता था. इसके बावजूद शादी घर पर ही की गई.

Kasim Munir Brother Of Asim Munir
कासिम मुनीर. फोटो- स्क्रीनग्रैब.

कौन-कौन हुआ शामिल?

पत्रकार के अनुसार, इस विवाह समारोह में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ समेत कई प्रमुख राजनीतिक और सैन्य हस्तियां शामिल हुईं. इसके अलावा कई सेवानिवृत्त जनरल और पूर्व सेना प्रमुख भी कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा कारणों से इस आयोजन को बेहद गोपनीय रखा गया था. हालांकि, यह भी गौर करने वाली बात है कि तीन प्रांतों के मुख्यमंत्री मौजूद थे, लेकिन खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री इस समारोह में शामिल नहीं थे. इसी तरह पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का कोई भी नेता वहां नजर नहीं आया

शेख जाएद नहीं हुए शामिल

फील्ड मार्शल असीम मुनीर की बेटी माहनूर असीम मुनीर की शादी उसी दिन हुई, जिस दिन शेख मोहम्मद बिन जाएद पाकिस्तान पहुंचे, यानी 26 दिसंबर को. हालांकि, बिलाल ने यह भी स्पष्ट किया कि संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति इस शादी में शामिल नहीं हुए. जब शेख मोहम्मद बिन जाएद पाकिस्तान में अपने विमान से उतरे तो उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और अन्य लोगों से हाथ मिलाया और गले मिले, लेकिन जब उनकी मुलाकात फील्ड मार्शल असीम मुनीर से हुई तो वे काफी देर तक बातचीत करते रहे. 

बिलाल के अनुसार, यह बातचीत उसी शादी के संदर्भ में थी. संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाहयान का हालिया पाकिस्तान दौरा काफी चर्चा में रहा. हालांकि शुरू में यह उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान और UAE के बीच किसी बड़े रक्षा समझौते या महत्वपूर्ण अनुबंधों पर हस्ताक्षर होंगे, लेकिन साफ हो गया कि राष्ट्रपति जाएद मुख्य रूप से तिलोर (Houbara Bustard) के शिकार के लिए आए थे. उन्होंने नूर खान एयर बेस पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से मुलाकात की और फिर शिकार के लिए रहीम यार खान रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें:-

जब 167 दिन पाकिस्तानी सेना के कब्जे में रहीं खालिदा जिया, 25 साल की बेगम का भयानक समय

सऊदी अरब ने यमन पर की बमबारी, दावा- यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को बनाया निशाना

खालिदा जिया: ए बैटलिंग बेगम, बेटों से लेकर देश संभालने का सफर, 80 साल में संघर्ष से शिखर और फिर फर्श पर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel