सिमडेगा : झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और तोरपा विधायक पौलुस सुरीन ने संकेत दिया है कि कोलेबिरा उपचुनाव में महागठबंधन की जीत तय है. उन्होंने बताया कि महागठबंधन का उम्मीदवार जेएमएम से ही होगा.
कोलेबिरा नगर भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि निश्चित ही कोलेबिरा उपचुनाव में महागठबंधन का उम्मीदवार झामुमो का ही होगा.झापा, सेंगल पार्टी, निर्दलीय पार्टी को निशाने पर लेते हुए श्री सोरेन ने कहा कि ये पार्टी जनता से वोट लेकर भाजपा को बेच देते हैं. जनता इन सब पार्टी से सावधान रहें.
झामुमो सभी समुदाय को साथ लेकर चलता है.झारखंडी, मूलवासी की चिंता झामुमो ही करता है. उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ता वार्ड स्तर पर काम करें. सम्मेलन में सिमडेगा झामुमो संयोजक प्रमुख सेवियन आइंद, केंद्रीय सदस्य डेबिट भंजर, सुनील सिंह, शरीफ खान, किशोर डांग, बसंत लोंगा, बिक्टोर बा, इसदोर केरकेट्टा, जिला प्रवक्ता ओलिवर लकड़ा उपस्थित थे.कार्यक्रम में स्वागत भाषण गौरी सिंह, मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष बसंत डुंगडुंग ने किया. धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय सदस्य रणधीर कुमार ने किया.