Advertisement
कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गयी है. शुक्रवार को शतरंज व कैरम सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. वॉलीबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में इतिहास विभाग की टीम ने मानव विज्ञान विभाग की टीम को पराजित किया. पुरुष वर्ग का वॉलीबॉल का फाइनल मैच तीन फरवरी को खेला जायेगा. शतरंज […]
सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गयी है. शुक्रवार को शतरंज व कैरम सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. वॉलीबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में इतिहास विभाग की टीम ने मानव विज्ञान विभाग की टीम को पराजित किया.
पुरुष वर्ग का वॉलीबॉल का फाइनल मैच तीन फरवरी को खेला जायेगा. शतरंज के पुरुष वर्ग में दिलीप साह ने अदनान आलम को, तबरेज आलम ने बसंत बड़ाइक को, अमित केरकेट्टा ने संजीत एक्का को, जोयेस लुगून ने सुफियान अंसारी को, कपिल डुंगडुुंग ने अंकित कुमार को, करमजीत महतो ने अर्पण बाड़ा को पराजित किया. महिला वर्ग में प्रीति तिर्की ने श्रुति प्रिया को पराजित किया.
कैरम (एकल) के पुरुष वर्ग में कपिल डुंगडुंग ने श्वेत कुजूर को, हलधर सिंह ने अनुज दीपक को, विकास तिर्की ने सिम्मी खाखा को, अजहर राय ने गुरु साय को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. महिला वर्ग में गायत्री साय ने शोभा रानी बेक को, उर्मिला कुमारी ने जोलजेन डुंगडुंग को, सरिता लुगून ने नुपूर कुमारी को, सुनिता केरकेट्टा ने ललिता टोपनो को पराजित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement