सिमडेगा. सिमडेगा जिले के 11 मेधावी विद्यार्थियों का चयन अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, बेंगलुरु और भोपाल कैंपस में उच्च शिक्षा के लिए हुआ है. विद्यार्थियों ने अजीम प्रेमजी विवि द्वारा संचालित ब्रिज प्रोग्राम के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सौ प्रतिशत छात्रवृत्ति अर्जित की है. चयनित छात्रों में नौ भोपाल कैंपस और दो बेंगलुरू कैंपस में अध्ययन करेंगे. उपायुक्त कंचन सिंह ने सफल छात्रों को सम्मानित करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उपायुक्त ने कहा कि सिमडेगा जैसे पिछड़े माने जाने वाले जिले से छात्रों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त करना जिले के लिए गर्व का बात है. यह उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला योजना पदाधिकारी, चयनित छात्र, उनके अभिभावक, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्य प्रीतम गुप्ता, सुकृति कर्मकार, दिलीप अधिकारी, आनंद प्रभात और अनिशा एंजेला कुजूर उपस्थित थे.
एनक्यूएएस प्रशिक्षण का आयोजन
जलडेगा. आकांक्षी प्रखंड बांसजोर में सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान के मार्गदर्शन व पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से एकदिवसीय एनक्यूएएस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बांसजोर के सभी नौ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ, एएनएम व पीएचसी कर्मियों ने भाग लिया. अध्यक्षता बांसजोर बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा व संचालन डॉ विकास, डॉ प्रियंका, एबीएफ प्रशांत तिवारी व पीरामल फाउंडेशन के सौमेन साहू ने किया. प्रशिक्षण के दौरान एनक्यूएएस स्कोरिंग, विभिन्न मानकों की विस्तृत समझ, चेक प्वाइंट की जानकारी व साक्षी पोर्टल का ओरिएंटेशन दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है