सिमडेगा: नगर भवन में आठ दिसंबर को आयोजित बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भाग लेंगे. गुरुवार को कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा बैठक समाहरणालय में बुलायी गयी, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की.
बताया गया कि दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय बजट पूर्व संगोष्ठी में मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव समेत कई विभागीय सचिव मौजूद रहेंगे. उपायुक्त ने कहा कि ऐसे में किसी भी स्तर पर चूक व लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. किसी को परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों को तैनात किया जा रहा है. 11 बजे से 1.30 बजे तक नगर भवन में बजट पूर्व संगोष्ठी होगी. तीन बजे से चार बजे तक प्रमंडल के पांच जिलों के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त के साथ मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक परिसदन में करेंगे. बजट पूर्व संगोष्ठी में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए सभी पांच जिलों के महिला, किसान, शिक्षाविद्, अर्थशास्त्री व चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों द्वारा सुझाव आमंत्रित किये जायेंगे.
विभिन्न जिलों से 150 से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है. इधर, नगर भवन में होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से यहां आयेंगे. नगर भवन को अत्याधुनिक तरीके से सजाया गया है. कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री 108 नंबर एंबुलेंस का उदघाटन करेंगे. एंबुलेंस में जीवन रक्षक सामग्री मौजूद रहेगी. कोई भी दुर्घटना होने पर 108 नंबर पर डायल करने से एंबुलेंस पहुंच जायेगी.