11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्तिक पूर्णिमा पर जलडेगा में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नागपुरी गीत-संगीत ने बांधा समां

जलडेगा:जलडेगा हाई स्कूल के मैदान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ऐतिहासिक रास मेला का आयोजन किया गया. पंडित पोछोपति महाराज ने राधाकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की. रात नौ बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत महावीर साहू ने वंदना गीत के साथ हुई. इसके बाद अन्य कलाकारों […]

जलडेगा:जलडेगा हाई स्कूल के मैदान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ऐतिहासिक रास मेला का आयोजन किया गया. पंडित पोछोपति महाराज ने राधाकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना की. रात नौ बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत महावीर साहू ने वंदना गीत के साथ हुई. इसके बाद अन्य कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.

गायक जगदीश बड़ाइक ने रिमी झिमी पनिया गिर गेल, उर्मिला ने साइकिल से आलों सेलम राउरकेला से, रूपा ने मैं तो चाहूंना तोके, आरती ने गुइया गुइया कहले रे, पवन ने छोटनागपुर हाय रे हीरा नागपुर, कवि किशन ने हंस मत पगली प्यार हो जायेगा व रूपेश बड़ाइक ने आइज तो दादा पिये देमुं आदि गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. हुलास महतो , सुरेंद्र महतो , प्रभु बड़ाइक, सरोज उरांव, पिंकु , मनोज व रवि राम आदि वादन कलाकारों ने संगीत से समां बांध दिया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी निर्मल गोप एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस इंस्पेक्टर आलोक कुमार, बीडीओ संजय कुमार कोंगाड़ी, जिप सदस्य जोनसन कंडुलना, प्रमुख बालमुनी लुगून, थाना प्रभारी सामुएल लिंडा, कोलेबिरा थाना प्रभारी मनोहर कुमार, ओड़गा थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह, हुरदा थाना प्रभारी जोन मुर्मू, बीस सूत्री कार्यक्रम अध्यक्ष प्रेमचंद मांझी व सांसद प्रतिनिधि सुजन मुंडा उपस्थित थे. एएसपी निर्मल गोप ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से रास मेला का आनंद लें. पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है. रास मेला समिति के सचिव रामेश्वर सिंह ने कहा कि रास मेला हमारी संस्कृति है. बीडीओ व प्रमुख सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष साहू, रामेश्वर सिंह, महेश्वर सिंह, कृष्णा सिंह, जसवंत सिंह, राजेश अग्रवाल, मोतीलाल ओहदार, विनोद साहू, जितेंद्र अग्रवाल, शंकर पति, जगेश्वर बिंझिया, देव नारायण नायक, त्रिलोक साहू, चतुर बड़ाइक, भोला साहू, एमलेन कोंगाड़ी, फिरनाथ बड़ाइक, दिलीप कुमार साहू, दीपक कुमार साहू, अमित गोयल, सोनु अग्रवाल, मदन सरकार, सूरज अग्रवाल, रामवतार अग्रवाल के अलावा नवयुवक संघ, मोटिया संघ ,दुर्गा पूजा समिति व रास मेला समिति के लोगों ने अहम भूमिका निभायी.

छऊ नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र : रास मेला में बंगाल के पुरुलिया से आया छऊ नृत्य दल आकर्षण का केंद्र रहा. हेम सिंह व वागंबर सिंह के नेतृत्व में 70 सदस्यीय छऊ नृत्य दल ने शिव पुराण, महाभारत व रामायण में वर्णित कई प्रसंगों पर आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुुत किया. इसके अलावा रास मेले में बिजली की झूला, बूगी-वूगी, जादू घर, ड्रेगन झूला के अलावा कई प्रकार के खेल तमाशे व दुकानें लगायी गयी थी, जिसका लोगों ने आनंद उठाया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel