सिमडेगा: दिल्ली में आयोजित 24वीं राष्ट्रीय अंडर 17 बालिका नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए सिमडेगा जिले की टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. सिमडेगा टीम के विजयी होने पर जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में खिलाड़ियों के सम्मान में समारोह का आयोेजन किया गया. इस मौके पर विधायक विमला प्रधान एवं उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री मुख्य रूप से उपस्थित थे.
समारोह में सभी खिलाड़ियों को माला तथा लाल गुलाब देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, हॉकी संघ द्वारा भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ, नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, हॉकी सिमडेगा के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल आदि मौजूद थे.